अब नोटों की अदला बदली पर कसेगा शिकंजा | ink to be used to identify people who exchange notes

2019-09-20 0

पांच सौ और एक हजार रुपए के बंद नोटों को बदलवाने के लिए बैंकों में लगी लंबी-लंबी कतारों से निपटने के लिए सरकार ने अब नोट बदलने के लिए आने वाले व्यक्ति के नाखून पर स्याही लगाने की घोषणा की है। यह स्याही उसी तरह होगी, जिस तरह मतदान के दौरान लगाई जाती है। वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को सरकार की तरफ से बैंकों पर भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि अब बार-बार एक ही आदमी नोट नहीं जमा करा सकेगा।

दास ने कहा कि पांच सौ और दो हजार रुपए के नए नोटों को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही तरह-तरह की खबरों पर वित्त सचिव ने कहा कि इन नोटों का रंग मामूली रूप से जरूर उड़ेगा, अगर रंग नहीं उड़ा तो वह नकली नोट हो सकता है। पहली बार मामूली रंग उतरेगा, उसके बाद नहीं उतरेगा। यह खास रंग की कोटिंग की वजह से होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से घबराने की जरूरत नहीं है। धार्मिक स्थलों एवं न्यासों के प्रबंधकों से भी कहा गया है कि चढ़ावे में आने वाले छुट्‍टे नोटों को तुरंत बैंकों में जमा कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनधन खातों में पैसा डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जनधन खाते में 50 हजार रुपए से ज्यादा जमा नहीं किया जा सकेगा।